MPs Ki Kamai Pe Ek Nazar
![]() |
| Demagogue leader |
Do you know how much salary an MP in India gets? Along with salary, MPs also receive various allowances, perks and pension.
This whole funny skit provide all the details regarding one MPs.
MP लोगों का कितना बढ़िया सिस्टम रहता है। पहली बात तो ये खुद अपनी सैलरी डिसाइड करते हैं। सेशन चल रहा हो, जाओ और सिर्फ अटेंडेंस लगा आओ, आपके अकाउंट में ₹2,500 आ जाएंगे। मास्टर (स्पीकर) साहब आपको डांटेंगे भी नहीं कि पूरा महीना बीत गया लेकिन MP साहब आए नहीं। MP साहब आए या न आए लेकिन महीने के अंत में अकाउंट में ₹2,86,000 दन से आ जाएंगे। फिर चाहे MP साहब फ्री रेल यात्रा में महीना बिताए या 34 हवाई यात्रा 30 दिन में करे वो भी मुफ़्त। इनका खर्च का भुगतान जनता अपना टैक्स देकर कर रही। जब मन करेगा सभी MP मिलकर निर्मला ताई (वित्त मंत्री) से बोलेंगे टैक्स बढ़ाओ न दीदी। निर्मला ताई समझ जाएंगी अपनी सैलरी बढ़ाने को बोल रहे। MP साहब को फिक्र भी नहीं होती कि जनता ने चुनकर मुझे इस कक्षा (संसद) में भेजी है तो कुछ सवाल—जवाब कर लेते हैं। वो नहीं करते क्योंकि उनको पता है कि यदि अब मुझे दुबारा चुनेंगे भी नहीं तो ₹31,000/महीने तो अकाउंट में आयेंगे ही पेंशन के रूप में और यदि मैं नहीं भी रहा तो ₹15,000- ₹16,000/माह फिर भी बीबी बच्चों को मिलेगा ही।
फिर MP साहब गुनगुनाएंगे कि "अपनी तो जैसे तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे काट जायेगी, आपका का क्या होगा ए जनता बेचारी, आपका क्या होगा"वैसे क्या आपको पता है कि संसद के एक मिनट की कीमत कितनी होती है जनता बाबू = ₹2.5 - ₹3.0 लाख

