इस जोक में एक पॉलिटिकल व्यू है
साथ में सच्चाई से जोक है
तो पढ़िए और गुद गुदाइए खुद को
एक दुकान के कुर्सी पर बैठे दो बूढ़े आदमी
आपस में बातें करते हुए
हंस हंस कर लोट पोट हो रहे थे कि
एक जिज्ञासु राहगीर ने उनसे इतना खुश
होने की वजह पूछी
एक बूढ़े ने बामुश्किल अपनी हंसी पर काबू पाते
हुए कहा,
"हमारे पास इस देश की समस्याओं को हल करने का एक
शानदार उपाय है, और वह उपाय यह है कि
सारी प्रजा को जेल में डाल दिया जाए
और उनके साथ एक गधा को भी जेल में डाला जाए"
राहगीर ने हैरत से दोनों को देखा और पूछा,
"उन सबके साथ एक गधे को क्यों कैद किया जाए?"
दोनों बूढ़े और जोर जोर से हंसे,
एक दूसरे को देखा और एक बूढ़े आदमी ने
दूसरे बूढ़े आदमी से कहा,
"देखा रामू !! आ गया यकीन तुझे मेरी बातों पर,
मैने कहा था न,
इस जनता के बारे में कोई नहीं सोचेगा,
सब गधे की चिंता करेंगे !!"
😅😅😊😊😊😅😅
एक गधे की फिक्र में पूरी प्रजा दांव पर है
😅😅😅😅😅😂😃😃

