Two Line dard bhari Shayari, two line hindi shayari for status, 50+Heart touching shayari, dard bhari shayari
October 10, 2022
0
शब्द महज एक औचारिकता है
मगर मुस्कुरा कर चलने में कोई नुकसान नहीं
तेरी ही ख्वाहिश से शुरू होगा नया साल
वरना कुच यादें तो अगले जन्म के भी थे
हर हौसला है तो हर मौज में किनारा है
मुसाफिर बन चले हैं हम
मोहब्बत हो जानें से ज्यादा खतरनाक है
इश्क और निखर जाता है जब इबादत बन जाता है
एक दिन यादों से भी चला जाऊंगा
कुछ तो पत्थर थे, कुछ खुदा निकले
उफ्फ जिंदगी एक लहर से ज्यादा शायद कुछ भी नही
दफ़न हो गया मेरा सच, जो बेकसूर था
इश्क जब दर्द ओढ़ लेता है
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले हैं
लोग पूछने लगते हैं सबब अकेले में मुस्कुराने के
मगर मेरा भीगना कब से तय था
तिनके कहां से लाते, अगर सदा बहार रहती
शरीफों के शराफ़त के निशान क्यों नहीं मिलते
लोगो ने तमाशा समझा और ताली बजा दी
तो भाव बिना हरि कैसे मिले जो है अनमोल
अजीब कशमकश में जीता है इंसान
उसके लिए अपना भी पराया होता है
कमबख्त वजह ही नही मिलती मुस्कुराने की
जरूर मिलेंगे कभी दिल में ये एहसास रहने दो
मुझे तो तुम्हारी खामोशी भी समझ आ जाती है
ये उदासियां हमने खुद चुनी है
जानें क्यूं जी भरा सा रहता है
जिसमे सहूलियत हो वही मानिए
इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते हैं
गैरों से पूछती है तरीका निजात का
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दे दिया जाए
हम भी सादे है इसी चाल में आ जाते है
तू ही बता कैसे लिखूं थोड़े शब्दो में सारा प्यार
बेहतर तो ये है, की थोडा सा मुस्कुराऊं और खामोश हो जाऊं
रूह को रफू करूं के अपने ख़्वाब बुनू
वफ़ा रोज रोज मत आजमाओ
अब दिल के मशवरे पे मैं भरोसा नहीं करता
मुसाफ़िर सा इश्क है आज यहां तो कल वहां
और हृदय में आंखे
कसूरवार हंसता रहा मुझपर ताउम्र
मगर ये तो बताओ कि यहां दिल है किसके पास
फिर भी कारोबार इसका खूब चलता है
ना खैरियत वो पूछते हैं न हाल हम बताते है
ये तो इश्क की पहली शर्त है
लोग बस शायरी समझ मुस्कुरा देते हैं
तुम्हें देख कर, ये दिल मुस्कुराता जरूर है
नशा मोहब्बत का तुमको हमसे भी लाजवाब हुआ है
हर मुश्किल घड़ी में हाथ थामे रहने से आता है
अजनबी है फिर भी न जानें क्यों खास है
इसके दाम अभी और बढ़ेंगे
औरत से बात करने की तमीज नहीं भूलते
दिल हार कर यहां दिल जीते जाते है
लगता है तेरे भी अरमान अधूरे बहुत है
बेपनाह मोहब्बत करने वाले क्यूं खामोश जिया करते है
तेरे तो यार लहजे में अपना सा दर्द है
इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है
बातें तो खामोश ख्वाहिशें भी करती हैं
मौन मुस्कान कहानी जीवन की सुना रही है
किसी को बेकार किसी को लाजवाब नजर आते है
Tags



























































