हर कोई करता है इतवार का इंतजार
फिर चाहे हो उसका हर दिन इतवार
या फिर चाहे बहे वो हवा की रफ्तार
हफ्ते का अच्छा दिन अच्छा त्योहार
इतवार इतवार इतवार
अंग्रेजी में इसे कहते संडे को फन डे
हिंदी में कहते रविवार को दिन मजेदार
नो अलार्म नो वर्कआउट, कीबोर्ड की धूल साफ
किए सुबह का जलपान, बना दिन भर घूमने का प्लान
शनिवार रुके न कहीं कार, आया इतवार इतवार
इतवार की शाम का सनसेट कुल्हड़ की चाय
दोस्तों की बकझक, टॉपिक जिन्दगी की राय
पूरे हफ्ते का ब्रेक, नए हफ्ते की शुरू तैयारी
सोमवार को आफिस देर से पहुंचना बनी एक ऑफिशियल बीमारी
बॉस का पारा आसमान पार, भईया गया इतवार इतवार

