इस दीवाली पर घर की अच्छे से साफ सफाई किया, बिल्कुल मंदिर सा बना दिया जिसे देख लक्ष्मी आ जाए
झाडू को गलती से भी पैर नहीं लगने दिया, यदि लगा तो
दंडवत प्रणाम किया जिससे लक्ष्मी रूठे न और आ जाए
शाम ढलते ही दिए जला दिए और प्रणाम किया जिससे लक्ष्मी आ जाए
दरवाजे को खुल्ला रखा, शाम को डेहरी में कोई अवरोध नहीं रखा जिससे लक्ष्मी आसानी से आ जाए
दरवाजे के बाहर दोनो कोनो में शुभ लाभ लिखा, ऊपर ओम भी बनाया साथ में नीचे एक ओर स्वास्तिक और दूसरी ओर चरण पादुका बनाई जिससे लक्ष्मी आ जाए
दो कछुए खरीदकर पानी के टब में रखे जिससे लक्ष्मी आ जाए
होम थिएटर में भजन भी लगाए जिससे लक्ष्मी आ जाए
गौ शाला में गायें रखी जो गर्भ से थी जिनको जन्मना दिवाली के आसपास था। यदि बछिया जन्में कोई तो शायद लक्ष्मी आ जाय
उसके मोबाइल नंबर में फ़ोन भी लगाया जिसे बुलाए और लक्ष्मी आ जाय
राहुल ने दूसरे ही दिन से काम करना शुरू कर दिया महीने के आखिरी में कुछ पैसे इकट्ठा किया और बिना फोन बजाए लक्ष्मी भन्नाकर दौड़ी चली आई

