Powerful motivational quotes, poetry, student life quote for status
Kavivar
October 08, 2022
0
फैसला फासलों का हो तो थोड़ा रुको बात अपनों की हो तो थोड़ा अपने से झुको क्यूंकी दुआएं दूर तक ले जाती हैं चाहने वालो की सफर में सफर नहीं करना तो आजमा के देखो
घटनाएं घटना जिंदगी में आम बात है पहला कदम ही तो मंजिल की शुरुआत है बस पीछे मुड़ना नहीं यदि रिश्तों के अलावा कुछ छूट जाये क्यूंकी रिश्तों के साथ ही तो जीतनी ये सारी क़ायनात है
आँखों में सबेरा लेकर रात में चलना है बुझने से पहले सूर्य सा जलना है और मुरादें तो स्वर्ग पाने की है तो मौत की सीढी में थोड़ा संभलना है
रख चेहरे पे मुस्कान यदि मुसीबत सामने खड़ी हो कुछ चुनौतियों को जेब से बाहर निकाल जो उससे बड़ी हो और सूरज तू उजाला लेकर चला जा अब जुगनू की बारी है अंधेरे से कौन डरे दिखा उसे सीने में धधकती एक चिंगारी है