मैं हर उम्मीद के साथ
एक और उम्मीद रखता हूँ
उन्हें पाने की
हर उन कोशिशों को करने की
भरपूर कोशिश करता हूँ
आसमानों में उड़ जाने की
इन घुमावदार रास्तों में
सीधा रास्ता कौन बताये
उनके ठिकाने की
मैं सारी जिंदगी ये चाहने में
गुजारना चाहता हूँ कि
चाहत मिलती रहे इस जमाने की
और प्यार जब हर दफा
प्यार से मिलता रहे
तो क्या जरुरत तराजू लगाने की
जिंदगी हमें आजमाती है
तो हमें क्या जरुरत
जिंदगी को आजमाने की.

