मां की भक्ति में डूबा संसार
मां की शक्ति में अद्भुत चमत्कार
जिसे देखने जाएं बार बार
वो है मां दुर्गा दरबार
कौतूहल करता मन रहता परेशान
मां का सानिध्य करे तुंरत उपचार
मां के आओ दरबार
सब रोगों की एक दवा
ओम कात्यायनी भव:
मातारानी हैं कष्ठो को भरती
अंधे की आंखों में ज्योति भर देती
भक्त ऊंचा है जो सुख में करे पुकार
टेके माथा मातारानी के आए दरबार
फिर उसे दुःख न सताए
माता का साया जो पाए
- Nawal Sahu

